वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया जिसमें उनके साथ भाजपा के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया पूरे कार्यक्रम में साथ में रहे जिसमें ग्राम पुसौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया तदुपरांत मिनी स्टेडियम रायगढ़ में भाजपा की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी उपस्थित रहे। तत्पश्चात डिग्री कॉलेज रायगढ़ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ओपी चौधरी के साथ श्री राठिया जी सम्मिलित हुए तथा जिला स्तरीय पशु मेला कार्यक्रम ग्राम जुर्डा में सम्मिलित होने से संपूर्ण क्षेत्र भगवामय दिखने लगा। माननीय वित्त मंत्री के दौरा कार्यक्रम में अंतिम कार्यक्रम के रूप में ग्राम महापल्ली लोईंग में स्वर्गीय श्री सुंदर गुप्ता जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी सम्मिलित हुए इस तरह श्री चौधरी जी के साथ उनके समस्त कार्यक्रमों में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया उपस्थित रहे। इन सभी कार्यक्रमों में राधेश्याम राठिया के साथ उनके करीबी एवं घरघोड़ा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री गुरुनाम सिंह पोथिवाल साथ रहे।
0 Comments