● होटल, ढाबा में अवैध शराब बिक्री को लेकर रायगढ़ जिले में जारी विशेष अभियान…..
● अलग-अलग चार कार्यवाही में 5 आरोपियों से 9 पेटी MP लेबल अंग्रेजी शराब, 36 बीयर और 13 पाव अन्य अंग्रेजी शराब के साथ एक नेक्सा कार, एक मोटरसाइकिल जप्त ....
14 मार्च, रायगढ़ । अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमा पटेल द्वारा हाईवे किनारे होटल एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब पर परोसे जाने की शिकायत को लेकर समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना छाल एवं घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कल रात घरघोड़ा से छाल मुख्य मार्ग में पड़ने वाले होटल, ढाबो एवं संदिग्ध प्रतीत होने वाले दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें निम्नानुसार अवैध शराब की जप्ती की गई है-
(1) थाना छाल अप.क्र. 60/2024 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट – आरोपी रंजीत गुप्ता से 200 नग गोवा व्हीसकी शराब, कार CG 13 AV 7871 एक ओप्पो मोबाइल ।
(2) थाना छाल अप.क्र. 61/2024 धारा 34(2), 59 (ख) आबकारी एक्ट - आरोपी सुफल दास महंत से बीयर 36 , नग , गोवा अंग्रेज़ी शराब , व्हिस्की शराब 14 पाव ।
(3) थाना छाल अप.क्र. 62/2024 धारा 34(2), 59 (ख)आबकारी एक्ट - आरोपी नवीन पटेल 100 नग गोवा अंग्रेज़ी शराब , एक मोबाइल फ़ोन एवं आरोपी घाँसी पटेल से 100 नग गोवा अंग्रेज़ी शराब , एक मोबाइल फ़ोन ।
(4) थाना घरघोड़ा अप.क्र. 128/2024 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट - आरोपी लखन लाल सोनी से 48 नग Mc Dowells No 1 अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश का सीलबंद लगा हुआ और परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल CG 13AQ 4565
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में थाना प्रभारी छाल, थाना प्रभारी घरघोड़ा एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है, अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी विशेष अभियान जारी रहेगा ।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) रंजीत कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता 38 साल निवासी मस्जिद पारा धरमजयगढ़ थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़
(2) सुफल दास महंत पिता स्वर्गीय अमातू दास महंत उम्र 45 साल ग्राम कूड़ेकेला माझापरा थाना छाल जिला रायगढ़
(3) घासीराम पटेल पिता स्वर्गीय जमादार पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम हाटी थाना छाल जिला रायगढ़
(4) नवीन कुमार पटेल पिता घासीराम पटेल उम्र 20 साल निवासी हाटी थाना छाल जिला रायगढ़
(5) लखन लाल सोनी पिता कन्हैया सोनी उम्र 27 साल ग्राम हाटी सिदारपारा थाना छाल जिला रायगढ़
जप्त अवैध शराब एवं अन्य संपत्ति-
405 पाव MP लेबल गोवा शराब- ₹44,550, 48 पाव मैकडावल नं0-1 कीमत ₹10,560, 36 नग केन/बीयर शराब- ₹6480 रूपये, 9 पाव अन्य अंग्रेजी शराब ₹1860 रूपये । कुल 103 लीटर शराब -₹63,450
एक नेक्सा कार-12 लाख रूपये, एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स कीमती 40,000 रूपये, 03 मोबाइल । जुमला कीमती करीब – ₹13,33,450
0 Comments