Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध निजात कार्यवाही




रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध #निजात अभियान के तहत थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत टोल नाका के पहले चेकिंग प्वाईंट पर बस वाहन में अवैध रूप से परिवहन करते अंग्रेजी शराब के साथ 01 महिला आरोपी, 03 अंतर्राज्यीय आरोपी तथा 02 आरोपी सहित कुल 06 गिरफ्तार किया गया! आरोपियों के कब्जे से 113 नग बॉटल अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त 01 नग बस वाहन, चारपहिया वाहन स्वीफ्ट कार तथा 07 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।  आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 238/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  प्रकरण में आरोपी कलकत्ता निवासी गुड्डू सिंह फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।


Post a Comment

0 Comments