जशपुर से रायगढ़ तक एक्सप्रेसवे के तर्ज पर हो सड़क मार्ग।
घरघोड़ा
भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का जनसंपर्क कार्य लगातार जारी है, राधेश्याम राठिया मूलतः घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छर्राटांगर के रहने वाले है, आधुनिक विचार रखने वाले युवा सोच के नेता युवा वर्ग के साथ रहना पंसद करते है अपने साथ ज्यादातर युवाओं को साथ रखते है इसके कारण हमेशा उत्साहित जोश में नजर आते है, राधेश्याम का जीवनशैली सभी को आकर्षित करता ररहाइस कारण भी राजनैतिक सफर के इतने वर्षों में अनेक बार निराशा ने घेरा फिर भी हार नही,इस धर्य का कारण बताया वे हमेशा अपने आसपास नव युवक आज के नवीन सोच रखने वाले युवा साथियों के साथ रहे जो हमेशा पॉजिटिव विचारधारा रखते है,हमेशा संघर्ष के साथ समय का सदुपयोग करने विश्वास करते है अवसर आता है अभी जो नही मिला सायद यह हमारे लिए नही था,आगे चलकर आने वाला है यह मानसिकता ही सदैव मंजिल तक लेकर जाती है,कहने वाले मेरे साथी ही मुझे बल सबल देते रहते है।
राधेश्याम द्वारा पिछले पांच सालों में कांग्रेस सरकार को सड़क के विषय में लगातार घेरा, सड़क सुधार के लिए सड़क के लिए सड़क तक अनेको चक्का जाम आन्दोलन के सूत्रधार रहे राधेश्याम राठिया का सर्व प्राथमिकता लोकसभा के मुख्य मार्ग को सुगम व आधुनिक बनवाने का रहेगा इसके विषय में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा भी कर चुके है मुख्यमंत्री स्वयं जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते है इस कारण लोगों की अपेक्षा और भी बढ़ गई है।
●रायगढ़ जिले के लिए अभिशाप बनी सड़क मार्ग सुधार ही अगले सांसद से आश ।
रायगढ़ जिले के लिए मुख्य मार्ग मौत की डगर बन चुकी है राही के पास विकल्प नही होने से जान हथेली पर लिये राह तय करने को मजबूर इस बार के सासंद से पहले अत्याधिक अपेक्षा क्योकि पूर्व के सासंद इस विषय पर विफल साबित हुए है इस कारण भी जनता के बीच उनकी छवि खराब हुई सर्वे में यह बात सामने आने से भी टिकट कटने की बात सामने आई थी एक सासंद से लोगों को अपेक्षा रहता है स्थानीय मुद्दो को बेबाकी से दिल्ली तक लेकर जायें जो ज्वलंत समस्या है उसे सदन के पटल पर रखते हुए आवाज बुलंद करें जब सड़क परिवहन मंत्री स्वयं बार बार यह कहतें है की पैसे की कोई कमी नही है आप राज्य सरकार से स्वीकृति लेकर आयें आपके उम्मीदों से ज्यादा सुविधाजनक यातायात व्यवस्थित सड़क में बनाकर दूंगा। अगर जनप्रतिनिधि का मनोबल मनःस्थिति साफ और निश्चित हो तो विकास की गति लिये विश्वस्तरीय सड़को का जाल फैला रहे मोदी सरकार में आज तक रायगढ़ से रांची तक विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण हो चुका होता इस बात से कोई इन्कार नही कर सकता है जन प्रिय नेता वह है जिसके पिछे हर कदम पर जनता खड़ी रहती है। लाख समस्या रहे जनप्रतिनिधि के सामने अगर कोई विधायक सांसद जनता के हित के लिए संघर्ष करे तो जनता उस संघर्ष में स्वतः सामिल हो जाती है और जहां जनता संघर्ष करे तब जन मुख्या को कुछ करने की जरूरत ही नही होगी।
सांसद का कार्य क्या होना चाहिए यह जनता भलिभांति समझती है बिजली पानी नाली सफाई जैसे विषयों के लिए सांसद नही बनाती देश और समाज की दशा दिशा बदलने के लिए देश के सर्वोच्च सदन संसद का सदस्य चुनती है, निम्न स्थानीय कार्य के लिए और भी पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि जनता ने बनाया है, इस बात को समझते हुए राधेश्याम राठिया ने अपना विजन तैयार कर रखा है जिसमें पहली प्राथमिकता मुख्य सड़क को सिर्फ कागजो में भारतमाला बनकर सौभायमान नही रखना है, राज्य और केन्द्र में डबल इंजन की सरकार पुनः स्थापित होगी इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ रायगढ़ लोकसभा के जनता को मिले इसकी चिंता करना कर्तव्य धर्मिता है, यज्ञार्थात् कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धनः नियतं कुरु कर्म त्वं कर्म ज्यायो ह्यकर्मणः भविष्य की चिंता कर वर्तमान को गवाने से अच्छा है वर्तमान में ही सारे चिंताओं पर कार्य किया जाये भविष्य स्वयं सुधर जायेगा इस भाव से राधेश्याम राठिया ने राजनीतिक दायित्व का नवीन अध्याय आरंभ कर जन जन तक पहुंच रहें है सरल सहज मृदुभाषी आदिवासी नेता को सर्व समाज अपना आशिष प्रदान कर रही है।
0 Comments